छत्तीसगढ के लैटस्ट न्यूज और अपडेट एक ही जगह पर नयी सोच के साथ
आज का समाचार
रायपुर : राज्योत्सव 2024 : सहकार से समृद्धि थीम पर बनी प्रदर्शनी में मिल रही उपयोगी जानकारी
6 नवम्बर 2024
नया रायपुर स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव में सहकारिता विभाग के स्टॉल में लोगों को बड़ी महत्त्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी मिल रही है। सहकारिता विभाग द्वारा राज्योत्सव के अवसर पर ’’सहकार से समृद्धि’’ थीम पर प्रदर्शनी लगाई गई है। ’’सहकार से समृद्धि’’ संकल्पना अंतर्गत 54 पहल प्रारंभ किये गये हैं, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में बहुद्देशीय एवं बहुआयामी पैक्स/लघु वनोपज/मत्स्य/दुग्ध सहकारी सोसाइटियों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मॉडल बायलाज के अंगीकरण उपरांत पैक्स बहुद्देशीय पैक्स के रूप में परिवर्तित होकर अनेक तरह की नागरिक सेवाएं ग्रामीणों को उपलब्ध करा रही है, जिसमें प्रमुख सेवाओं जैसे धान खरीदी, खाद बीज वितरण, ऋण वितरण, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, माइक्रो ए.टी.एम. से भुगतान, पैक्स को कामन सर्विस सेंटर के रूप में स्थापित करना, विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत अन्न भंडारण योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, एल पी जी वितरण और इथेनॉल संयंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
6 नवम्बर 2024, रायपुर
रायपुर : उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ राजधानी रायपुर पहुँचे
रायपुर : श्री रामलला दर्शन योजना : बिलासपुर संभाग से 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना
6 नवम्बर 2024, रायपुर
नया रायपुर स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यामुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार द्वारा शुरू की गई श्रीरामलला दर्शन योजना को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर आज विशेष ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस विशेष ट्रेन को श्रम और उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
अयोध्या धाम यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया। गाजे बाजे और पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत हुआ। ये श्रद्धालु काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर भजन गाते हुए विशेष ट्रेन में सवार होकर यात्री रवाना हुए। सभी श्रद्धालुओं की रामलला के दर्शन की अभिलाषा पूरी होने जा रही है। ये श्रद्धालु मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति दिल से आभार व्यक्त कर रहे थे। श्रद्धालुओं का कहना था कि मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया है और सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना से अयोध्या जाने की उनकी इच्छा पूरी हो रही है। यह उनका सौभाग्य है। कोरबा जिले के श्री हरि प्रसाद मैत्री, श्री मनमोहन साहू, श्री बनवारी पटेल, बिलासपुर जिले की श्रीमती उषा वाजपेयी भी अयोध्या श्री रामलला दर्शन के लिए जा रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गाे को तीर्थ यात्रा कराकर सरकार पुण्य का काम कर रही है। उम्र के इस पड़ाव में सभी को तीर्थ यात्रा की इच्छा रहती है लेकिन आर्थिक कठिनाईयों के चलते संभव नहीं हो पाता है। हम सरकार के आभारी है कि उन्होंने हमारी ये इच्छा पूरी की।
अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई इस विशेष ट्रेन में बिलासपुर जिले के 225 यात्री भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां ठहरने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी चौहान, एसडीएम श्री पीयूष तिवारी, श्री रामदेव कुमावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ आज शाम स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचे। राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सर्वश्री पुरंदर मिश्रा, इंद्र कुमार साहू, गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा ने भी उपराष्ट्रपति का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य अतिथ्य में आज 6 नवंबर को संध्या 6 बजे से नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव राज्य अलंकरण एवं छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का समापन समारोह होना है। राज्य अलंकरण समारोह में उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ के करकमलों से विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों एवं संस्थाओं को राज्य अलंकरण से विभूषित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल श्री रमेन डेका करेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस राज्योत्सव-2024 का आयोजन 4 नवंबर से किया जा रहा है। राज्योत्सव का भव्य शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा किया गया था। तीन दिवसीय राज्योत्सव में शासन के सभी विभागों द्वारा भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है।
Latest News Updates
रायपुर : उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने दी छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएँ
6 नवम्बर 2024 रायपुर
नगर विधायक व वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने जिले व प्रदेशवासियों को छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भास्कर व छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें।मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि छठ पूजा का पर्व सूर्य देवता की उपासना और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का महान अवसर है। यह पर्व प्रकृति और मानव के बीच के प्रेम को दर्शाता है। सूर्य देवता की आराधना से हम जीवन के हर पहलू में सकारात्मकता और नई ऊर्जा का अनुभव करते हैं।उन्होंने कहा कि छठ पूजा का महत्व सिर्फ धार्मिक आस्था में नहीं, बल्कि हमारे समाज की सांस्कृतिक, एकता और सौहार्द्र में भी निहित है। यह पर्व हमें एकजुट कर हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने की प्रेरणा देता है।इसके साथ ही मंत्री श्री देवांगन ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन से छठ पूजा के दौरान सभी प्रमुख छठ घाटें में पर्याप्त लाइट, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
रायपुर : राज्योत्सव - 2024 : जैव विविधता और औषधि पौधों की मिल रही है जानकारियां
Discover the latest news, trends, and stories that matter to you every day on our portal.
Daily News Feed
6 नवम्बर 2024 रायपुर
विभाग के स्टॉल में जैव विविधता बोर्ड के द्वारा यहां आने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ राज्य के जैव विविधता से संबंधित पुस्तकों एवम् पारंपरिक वैद्य (सिहावा नगरी के) द्वारा तैयार किए गए आयुर्वेदिक दवाइयों की जानकारी दी जा रही है।
नया रायपुर स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
वन्यप्राणी प्रभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में बाघों की संख्या, वन्यजीव संरक्षण के लिए वन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में वीडियो, मानव-वन्यप्राणी सह अस्तित्व के संबंध में प्रतिरूप तथा एक आकर्षक सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। संजीवनी स्टाल में छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ के द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न प्रकार के हर्बल एवं खाद्य उत्पादों को प्रदर्शित एवं विक्रय किया जा रहा है। वन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे इकोटूरिज्म एवं रोजगार मूलक कार्याे एवं देवगुड़ी को प्रदर्शित करने हेतु एक प्रतिरूप का निर्माण किया गया है। छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के द्वारा वनों में पाए जाने के विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों एवं उनके गुण एवं उनकी कृषिकरण संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसी तरह संयुक्त वन प्रबंधन के द्वारा वनवासियों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के लिए बनाये गए स्टाल में विभिन्न वन प्रबंधन समितियों के द्वारा बनाये गए उत्पाद जैसे सीताफल आइसक्रीम, रबड़ी, जामुन जूस, विष्णुभोग चावल इत्यादि को प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु उपलब्ध कराया गया है।
Contact Us
Get in touch for news updates and inquiries. We're here!
About NAYI SOCH Media House, Establish in 26 October 2024 and Headquarter in Raipur Chhattisgarh, is a leading news media company committed to delivering comprehensive ,accurate and timley news coverage. We focus on bridging the information gap and providing valuable insights to our audience, with a special emphasis on Chhattisgarh daily updates.
Stay informed with daily news and blogs.
Connect
contact@nayi-soch-news.com
+919300879488
© 2024. All rights reserved by Nayi Soch News (www.nayisochnews.in)
Editor : Saroj Sahu
NAYI SOCH MEDIA HOUSE
Office no. 101 ,Raipura Road ,Near Shankar Health Care ,Raipur (C.G.)
+916232569080