💥 गरियाबंद पुलिस द्वारा ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा) में 02 लाख 80 हजार रूपये का सामान चोरी करने वाले 07 आरोपी को गरियाबंद ने किया गिरफ्तार।
💥 कार्यवाही थाना मैनपुर।
विवरणः- दिनांक 16.07.2025 को जनपद पंचायत मैनपुर से प्रार्थी हेमंत तिर्की द्वारा थाना मैनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज की ग्रामिण औद्योगिक पार्क (रिपा) ग्राम पंचायत भाठीगढ में कुछ अज्ञात चारों के द्वारा भंडार कक्ष से 05 नग सीलिंग फेन किमती 15000 रू., 100 बोरी महुआ किमती 2,20,000 रू. सिलाई मशीन 05 नग 30,000 रू., 01 नग बोर पम्प से 05 HP किमती 15,000 रू. कुल जुमला 2,80,000 रू. के सामान को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने का रिपोर्ट दर्ज कराया। प्राप्त शिकायत पर प्रथम दृष्टिया अपराध का घटित पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 331(4), 305 (a) भारतीय न्याय सहिंता का होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा चोरी के अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी मैनपुर शिवशंकर हुर्रा के द्वारा थाने से टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर लगा गया था। प्रकरण में विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर के निशांदेही पर संदेही आरोपी 01) मनोहर कुम्हार निवासी भठगांव 02) संतोष चक्रधारी निवासी भठगांव 03) किशोर यादव निवासी भाठीगढ़ 04) दुष्यंत चक्रधारी निवासी भाठीगढ़ 05) घनश्याम साण्डे निवासी भाठीगढ़ 06) टेमनलाल साहू निवासी हरदीभाठा 07) पुरूषोत्तम यादव ग्राम भठगांव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में बारी-बारी से पुछताछ करने पर सभी आरोपियों के द्वारा अपना-अपना जुर्म स्वीकर किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 01 नग सीलिंग फेन, 02 नग सिलाई मशीन, 01 नग सब मर्सिबल पंप, 02 नग प्लास्टिक पाईप, 71 कट्टा महुआ एवं चोरी के घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना मैनपुर टीम की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी-
01.मनोहर कुम्हार पिता रबेसिंह कुम्हार 24 साल साकिन भठगांव थाना मैनपुर
- संतोष चक्रधारी पिता साधेलाल चक्रधारी उम्र 40 साल साकिन भठगांव थाना मैनपुर
- किशोर यादव पिता विशाल राम यादव उम्र 35 साल साकिन भाठीगढ थाना मैनपुर
- दुष्यंत चक्रधारी पिता लालाराम चक्रधारी उम्र 35 साल भाठीगढ थाना मैनपुर
- घनश्याम साण्डे पिता हुमन सिंह साण्डे उम्र 28 साल साकिन भाठीगढ थाना मैनपुर
- टेमनलाल साहू पिता इंजनलाल साहू उम्र 48 साल साकिन हरदीभाठा थाना मैनपुर
- पुरूषोत्तम यादव पिता रामकिशन यादव उम्र 40 साल साकिन भठगांव
जप्त सामग्री –
01 नग सीलिंग फेन, 02 नग सिलाई मशीन, 01 नग सब मर्सिबल पंप, 02 नग प्लास्टिक पाईप, 71 कट्टा महुआ एवं चोरी के घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल कुल बरामद जुमला – 02 लाख रूपये।
नई सोच न्यूज़ – खबरें जो सोच बदलें, समाज बनाएँ।




Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.