

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (छ सबल/नक्सल ऑपरेशन/विआशा) श्री विवेकानंद सर द्वारा यूनिट के कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर करवा फाउंडेशन द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया तथा फाउंडेशन की ओर से जवानों एवं उनके परिजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के दौरान चिकित्सकों की टीम ने सभी उपस्थितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं आवश्यक परामर्श प्रदान किया। वहीं, यूनिट के जवानों ने रक्तदान कर मानवता एवं सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (छ सबल/नक्सल ऑपरेशन/विआशा) विवेकानंद भापुसे, विशेष अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (छसबल) बी एस ध्रुव भापुसे, सेनानी मेघा टेंभुरकर, कलरवा फॉउंडेशन फाउंडर अभिषेक सिंह, एसी विजय तिर्की, एसी परुल खंडेलवाल, एसी मीरा अग्रवाल, एसी अनीता सागर, सीसी मिलमिन मिन्ज, सीसी के. जोशी, सूबेदार सी.एस. तिवारी, पीसी गिरधारी सिंह, पीसी राजलाल यादव, पीसी सुनील शुक्ला एवं कलरवा फाउंडेशन के सदस्यों सहित यूनिट के अन्य अधिकारी/कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उत्साह एवं अनुशासनपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अतिथियों ने जवानों की सेवाभावना, अनुशासन एवं समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की तथा इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।



