रायपुर, 12 सितम्बर 2025/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में बाल विवाह उन्मूलन की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बालोद जिले की सभी 436 ग्राम पंचायतें और 09 नगरीय निकाय बाल विवाह मुक्त घोषित किए जाने की प्रक्रिया में शामिल किए गए हैं।

बालोद जिला के कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी दी कि विगत दो वर्षों में जिले के किसी भी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय से बाल विवाह का कोई प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ है। नियमानुसार प्रमाणिक दस्तावेजों की समीक्षा के उपरांत इन ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों को बाल विवाह मुक्त घोषित कर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति या संस्थान को इस संबंध में आपत्ति है अथवा किसी ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय में बाल विवाह का प्रकरण संज्ञान में आया है, तो वह समाचार प्रकाशन की तिथि से 07 दिवस की अवधि में अपनी दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। दावा/आपत्ति जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट (कक्ष क्रमांक 79), बालोद में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 5ः30 बजे तक लिखित में तथा सुसंगत दस्तावेजों के साथ जमा की जा सकती है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा 10 मार्च 2024 को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ किया गया था, जिसका संचालन महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से किया जा रहा है।राज्य सरकार ने बाल विवाह जैसी कुप्रथा के उन्मूलन को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगातार जनजागरूकता, निगरानी और सामाजिक सहभागिता के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम की दिशा में प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। बालोद जिले की तरह छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी बाल विवाह मुक्त पंचायत और नगरीय निकाय घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जिन जिलों में विगत दो वर्षों के दौरान बाल विवाह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, वहां भी पंचायतों और नगरीय निकायों को बाल विवाह मुक्त प्रमाण पत्र प्रदान करने की तैयारी की जा रही है।
नई सोच न्यूज़ में आपका स्वागत है — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शुरू हुआ एक ऐसा डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म, जहाँ हर खबर को पेश किया जाता है सच्चाई, समझ और एक नए नजरिए के साथ।
हमारा उद्देश्य है कि आपको मिलें वो खबरें, जो केवल सनसनी नहीं फैलाएं, बल्कि सोच को जगाएं। राजनीति, समाज, शिक्षा, मनोरंजन, खेल, और स्थानीय घटनाओं से लेकर प्रेरणादायक कहानियों तक—आपको मिलेगी हर ख़बर की सही तस्वीर।
📍 हम कहाँ हैं?
रायपुर, छत्तीसगढ़ से संचालित | विश्वसनीय लोकल न्यूज़
📞 हमसे संपर्क करें:
📱 +91-6232569080
🌐 वेबसाइट: www.nayisochnews.com



