
रायपुर ब्रेकिंग : चैतन्य बघेल को बड़ी राहत , हाई कोर्ट से राहत मिली ,बिलासपुर हाईकोर्ट ने चैतन्य बघेल की जमानत मंजूर की है है। शराब घोटाला मामले में जुलाई 2025 से है जेल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे हैं चैतन्य बघेल। 6 महीने से जेल में काट रहे थे चैतन्य बघेल,अब एक दो दिन में रिहा हो सकते हैं।यह जमानत उन्हें ईओडब्ल्यू-एसीबी और ईडी, दोनों ही मामलों में मिली है। चैतन्य के वकील हर्षवद्र्धन परगनिया ने पुष्टि की है।

