
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के बाद विवाद हो गया. खबर है कि कुछ लोगों ने रिसॉर्ट में तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं सपना चौधरी की टीम के साथ मारपीट भी की है. इस मामले में सपना चौधरी की टीम और रिसॉर्ट के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला 12 अक्टूबर 2025 का है।सो कोरबा में था। रायपुर बिलासपुर,कोरबा ,जांजगीर चांपा, सारंगढ़ जिला व जिले से सपना चौधरी के प्रशंसक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे कार्यक्रम में हुल्लड़ का माहौल था, कई वक्त सपना पर पैसा उड़ाए गए, जिससे सपना नाराज हो गई, और कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही कार्यक्रम खत्म कर दी, सिर्फ 4 गाने में फ्रफोर्मेंट दी थी, जबकिकर्यक्रम 2 :30 घंटे का था और कार्यक्रम को 1 घंटे में खत्म हो गया। जिससे आयोजन समिति नाराज थे।