
रायपुर : ट्रैन्स्पोर्टर के फर्जी दस्ता वेज बनाकर धोखाधड़ी करने वाला पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार।प्रार्थी करनदीप सिंग अहलूवालिया जो की दयल रोड केरियर के नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी का संचालन करते है ने थाना आकर लिखित शिकायत दी की उनके ट्रक क्रमांक CG-04-LM-2804 का रजिसट्रेशन नंबर फर्जी तरीके से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी किया जा रहा है ।पूछ ताछ के दौरा अजय कुमार मिश्रा ने फर्जी PAN कार्ड प्रस्तुत किया एवं स्वयं को ट्रक क्रमांक CG-04-LM-2804 का स्वामी बताया। अजय कुमार मिश्रा दिक्षा बंश बहादुर मिश्रा उम्र 48 वर्ष साकिन ग्राम सिंगारपुर थाना फुलपुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल आर डी ए कीलानी हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर। आरोपी अजय कुमार मिश्रा द्वारा दिखाये गये PAN कार्ड का तस्दीक किया गया जो फर्जी होना पाया गया। आरोपी अजय कुमार मिश्रा ने पूछताछ के दौरान बताया आरोपी द्वारा ट्रक क्रमांक CG-04-LM-2804 के नंबर प्लेट का उपयोग कर ट्रांसपोर्ट चला रहा था।थाना आमानाका मे आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाक 337/25 धारा 318(4) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।गिरफ्तार आरोपी :- अजय कुमार मिश्रा पिता बंश बहादुर मिश्रा उम्र 46 वर्ष साकिन ग्राम सिगारपुर थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल आर डी ए कोलानी हीरापुर थाना कबीर नगर जिला Raipur