
रायपुर ब्रेकिंग : टीएस सिंहदेव के मुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर अरूण साव की प्रतिक्रिया, कहा उनकी इच्छा उन्होंने जाहिर की है”,“जब मौका था तब तो कांग्रेस पार्टी ने उन्हे बनाया नहीं”, “विधानसभा में भी जनता ने उन्हे घर बैठा दिया है”,“आने वाले समय में कांग्रेस के आने की गुंजाईश नहीं है”,“आज जिस तरह से कांग्रेस के हालात है शायद उनकी इच्छा कभी पूरी नहीं होगी”। टीएस सिंहदेव ने कहा था की मुझे मौका मिलेगा तो जरूर सीएम बनूंगा।
दरअसल छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बोले TS, मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है. ऐसा कौन कहेगा कि मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. पहले भी मेरा नाम चला था. ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर मीडिया ने लगातार मुझे बनाए रखा। बाकी पार्टी का निर्णय अंतिम निर्णय होता है।
टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के अगले विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर मीडिया के सवाल पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. अधिकांशतः पूर्व सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के नेतृत्व को लेकर तुलना की जाती है. इसलिए इस सवाल पर उन्होंने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही है. कांग्रेस के सभी शीर्ष नेता अगले चुनाव में सामूहिक रूप से नेतृत्व करेंगे।