
रायपुर ब्रेकिंग : बिहार चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति बयान बाजी छत्तीसगढ़ में इन दोनों चरम पर है। भूपेश बघेल ने जीत का दावा करते हैं तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की सत्ता धारी पक्ष विपक्ष की राजनीतिक चुनावी वादें को फेलवर बता रहे हैं।डिप्टी सीएम अरुण साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर किया पलटवार कहा -कोंग्रेस के नेता हमेशा से देश के संविधान देश की सांविधानिक संस्था सेना पर सवाल उठाने का काम लगातार करते रहे थे और भूपेश बघेल वहीं कर रहे हैं। चुनाव आयोग किसी भी मतदाता जिसका नाम सूची में डाला जाए उनकी सत्यता की जांच करना और गलत तरीके से जुड़े लोगों को हटाना कहां से गलत हो सकता है। भूपेश बघेल की सोच गलत है।छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष है यह 25 साल उपलब्धियों भरा रहा है। चहुंमुखी विकास हुआ है, इसीलिए इस बार व्यापक रूप से राज्योत्सव को 5 दिन का माना रही है। इसका शुभारंभ पीएम मोदी करने वाले हैं। व्यापक रूप से इसकी तैयारियां चल रही है।अरुण साव ने गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात…जो जनता को ठगते हैं वो अपने कार्यकर्ताओं को धोखा देने में देरी कहां से करेंगे।किसने किस्से क्या कहा यह विषय नहीं है। वास्तविकता यही है कि महागठबनधन की हालत खराब है । टिकट खरीदी बिक्री का आरोप , वादा खिलाफी का आरोप लग रहा है। महा गठबन्धन बुरी तरह से हारने वाली है। गहलोत खाली हाथ लौटना यह गठबन्धन के हालत है, जो जनता को ठगते हैं वो अपने कार्यकर्ताओं को धोखा देने में देरी कहां से करेंगे।

